मतदाता पंजीकरण शिविर में लोगों को किया गया जागरूक, 18 के पार हर भारतीय को मतदाता बनाने की अपील





खानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण विशेष कार्य के तहत क्षेत्र के तेतारपुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल पर मतदाता पंजीकरण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर एआरओ खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि अपने आसपास के 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के उन लोगों को मतदाता सूची में सूचीबद्ध कराएं, जो अब तक मतदाता नहीं बन सके हैं। एमएलसी के ग्रामीण प्रतिनिधि धीरज सिंह ने कहा कि चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो, इसका ध्यान हमें भी रखना है। ऐसे में 18 की उम्र वाले हर भारतीय व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कहा कि संविधान ने मतदान के रूप में हमें बहुत बड़ा अधिकार दिया है। जिसके कारण हम एक पवित्र लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान देते हैं। इस मौके पर एआरपी द्वय अभिषेक यादव, राजेश गिरी, राजेंद्र यादव, संजय यादव, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, शिव दुलार सिंह, लोकेश, सुनील कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इस सपा नेता की बढ़ सकती है मुसीबत, अपने प्रचार सामग्री पर लगवाई थी दिवंगत नेता की तस्वीर, पत्नी ने लगाए आरोप
रेलवे ने आमजन की पूरी कर दी सबसे बड़ी मांग, इस पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा संचालन, बिना रिजर्वेशन करेंगे यात्रा >>