इस सपा नेता की बढ़ सकती है मुसीबत, अपने प्रचार सामग्री पर लगवाई थी दिवंगत नेता की तस्वीर, पत्नी ने लगाए आरोप
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना की फोटो को अपने पोस्टर पर लगाना व उन्हें अपना रिश्तेदार बताना भारी पड़ सकता है। इस मामले में पूर्व चेयरमैन की पत्नी राधिका देवी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पोस्टर में उनकी तस्वीर प्रयोग करने वाले सपा नेता रविशेखर विश्वकर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों पुत्र अजय विश्वकर्मा व राजेश विश्वकर्मा के साथ भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता किया। कहा कि उनके पति स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना भाजपा से अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत करते हुए नगर पालिका के तीन बार अध्यक्ष रहे और मरते दम तक भाजपा के लिए जुटे रहे और 5 जनवरी 2016 को ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनका निधन हो गया। आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए रुईमंडी निवासी रविशेखर विश्वकर्मा ने छठ पर अपने प्रचार के लिए स्वच्छ, ईमानदार व बेदाग छवि के उनके पति के न सिर्फ फोटो का उपयोग किया, बल्कि उन्हें अपना संबंधी यानी भतीजा तक लिखवा दिया। कहा कि समाजवादी पार्टी के बैनर पर मेरे पति का नाम उनकी आत्मा व प्रतिष्ठा का अपमान है। कहा कि इस कृत्य से उन्हें व भाजपा को व्यथित करने के साथ ही समाज में परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। कहा कि उनके पति उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के कई वर्षों तक जिलाध्यक्ष भी रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा ने 1996 में सपा के समर्थन का दबाव बनाया, जिस पर उनके पति ने जिलाध्यक्ष का पद त्याग देना उचित समझा लेकिन सपा को समर्थन नहीं दिया। इसके बाद विश्वकर्मा समाज के नाम से नए संगठन का गठन किया। कहा कि ऐसे में रविशेखर विश्वकर्मा द्वारा मेरे पति के सामाजिक सम्मान को आघात दिया गया है। उन्होंने डीएम व एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की भी बात कही।