यूबीआई के इस शाखा में गैर प्रशिक्षित लोग करते हैं विभिन्न पदों पर काम, कर्मचारियों की हुई भारी कमी





सादात। स्थानीय यूबीआई की मुख्य शाखा में कर्मचारियों की भारी कमी होने के चलते उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां महीनों से तीन सहायक प्रबंधक व आरडीओ का पद खाली है। यहां तक कि चार चपरासियों के पद वाले बैंक शाखा में एक चपरासी तक नहीं है। ऐसे में ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। यह ब्रांच स्केल थ्री का है, जहां महीनों से स्टाफ की कमी है। एकाउंटेंट का पद भी रिक्त था, जिस पर हाल ही में नियुक्ति हुई है। बैंक शाखा में किसी भी चपरासी के न होने से जेनेरेटर संचालक से ही चपरासी और दफ्तरी का काम लिया जाता है। एक ही आरडीओ से तीन दिन रेलवे स्टेशन ब्रांच और तीन दिन यहां का कार्य लिया जाता है। यही नहीं, प्राइवेट रिकवरी एजेंट से फील्ड की बजाय ब्रांच में काम लिया जाता है। स्पेशल असिस्टेंट से सिग्नेचर वेरिफिकेशन की जगह कैश काउंटर पर काम लिया जाता है। बैंककर्मियों की कमी की वजह से लोगों को बैंकिंग सेवाओं में काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़ा रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को चंद मिनटों में निपटने वाले कार्य के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। लोगों को मजबूरन घंटों खड़े रहना पड़ता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों के साथ 28 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
त्योहारों की भीड़ से बचाने को रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, मुंबई के बांद्रा से मऊ व मऊ से बांद्रा तक कराएगी सफर >>