त्योहारों की भीड़ से बचाने को रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, मुंबई के बांद्रा से मऊ व मऊ से बांद्रा तक कराएगी सफर





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए 09193/09194 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। बताया कि 09193 बांद्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर के अलावा 2, 9 एवं 16 नवम्बर को प्रत्येक मंगलवार बांद्रा टर्मिनस से रात 22.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 22.50 बजे, दूसरे दिन वापी से 01.07 बजे, सूरत से 03.20 बजे, बडोदरा से 05.05 बजे, रतलाम से 08.45 बजे, कोटा से 12.15 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.35 बजे, हिण्डौन सिटी से 15.15 बजे, बयाना से 16.05 बजे, आगरा कैण्ट से 18.15 बजे, शमशाबाद टाउन से 18.45 बजे, इटावा से 22.05 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से रात 12.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से भोर 03.15 बजे, जंघई से 04.23 बजे, मड़ियाहूँ से 05.13 बजे, जौनपुर से 06.20 बजे तथा औड़िहार से 07.20 बजे प्रस्थान कर सुबह 9 बजे मऊ पहुंचेगी। वहीं 09194 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर के अलावा 04, 11 एवं 18 नवम्बर प्रत्येक गुरूवार को मऊ से शाम 19.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 20.05 बजे, जौनपुर से 21.35 बजे, मड़ियाहूं से 22.23 बजे, जंघई से 23.08 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से रात 12.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 03.40 बजे, इटावा से 05.50 बजे, शमशाबाद टाउन से 07.20 बजे, आगरा कैण्ट से 08.30 बजे, बयाना से 10.50 बजे, हिण्डौन सिटी से 11.15 बजे, गंगापुर सिटी से 11.55 बजे, सवाई माधोपुर से 12.40 बजे, कोटा से 14.05 बजे, रतलाम से 18.15 बजे, वड़ोदरा से 21.49 बजे, सूरत से 23.54 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.28 बजे तथा बोरीवली से 03.49 बजे छूटकर भोर में 4.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। बताया कि इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 तथा एसएलआर/डी के 2 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई के इस शाखा में गैर प्रशिक्षित लोग करते हैं विभिन्न पदों पर काम, कर्मचारियों की हुई भारी कमी
सीने पर गिरे तार ने ले ली पूर्व फौजी की जान, इन्वर्टर के करंट से युवक की भी मौत >>