विज्ञान व गणित ने उलझाया, बीटीसी परीक्षा के दूसरे दिन 559 ने छोड़ दी परीक्षा





सैदपुर। डीएलएड 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जिले के 20 केंद्रों पर हो रही है। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने मंगलवार को इंटर कॉलेज भोजापुर, बापू इंटर कालेज व समता इंटर कॉलेज सादात का निरीक्षण किया। जबकि प्रवक्ता आलोक कुमार ने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज डेढ़गांवा व नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर का निरीक्षण किया। शुचितापूर्ण परीक्षा व कड़ाई देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान परीक्षा में लगातार दूसरे दिन भी अनुपस्थिति बनी रही। कुल तीनों पालियों में 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बातचीत में परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और विज्ञान के पेपर कठिन थे। कन्ट्रोल रूम प्रभारी व डायट प्रवक्ता सुमन तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 6261 में 6100 उपस्थित रहे, जबकि 161 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 7818 में 7583 ने परीक्षा दी व 235 अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में 6192 में से 6039 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 153 ने परीक्षा छोड़ी। इस दौरान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार, राकेश यादव, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, हरिओम यादव, डॉ गौरव, डॉ अनामिका, डॉ अर्चना, डॉ शाजिया, डॉ मंजर कमाल, डॉ सर्वेश, अंकिता सिंह, शिव पांडेय आदि रहे।

इसी क्रम में सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में चल रही डीएलएड 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन तीनों पालियों में 59 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पहली पाली में कुल 47 में से 29, दूसरी में 267 में से 235 व तीसरी पाली में 35 में से सिर्फ 16 उपस्थित रहे। शेष ने परीक्षाएं छोड़ दी। इस दौरान जांच के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट अंकिता मौजूद रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार का तोहफा, महिलाओं व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सैदपुर के सुदूरवर्ती गांवों में खोले जाएंगे 8 स्वास्थ्य केंद्र
एसपी सिटी ने सैदपुर कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, आरक्षियों से डिसमेंटल कराए असलहे, नाकाम रहने पर दिया निर्देश >>