एसपी सिटी ने सैदपुर कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, आरक्षियों से डिसमेंटल कराए असलहे, नाकाम रहने पर दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में मंगलवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने अर्धवार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई, आरक्षी बैरक, उपस्थिति व ड्यूटी रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मेस, कार्यालय अभिलेख आदि का निरीक्षण किया। साथ ही असलहे व कारतूसों की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद पुरूष व महिला आरक्षियों से असलहों को डिसमेंटल कराने के साथ ही उन्हें लोड भी कराया और फायरिंग की पोजिशन देखी। कुछ आरक्षी इसमें नाकाम रहे तो उन्होंने उन्हें निर्देश दिया। बीते दिनों से शुरू हुई महिला आरक्षियों समेत पुरूषों की बीट पुस्तिका का भी अवलोकन किया। इसके बाद महिला हेल्पडेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी। सभी पुलिसकर्मियों से बारी-बारी बातचीत भी की। उन्होंने समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी। साथ ही साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। पता चला कि सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले यूनियन बैंक के हैं। इस दौरान कोतवाल तेजबहादुर सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह, हेमु गुलाबधर पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विज्ञान व गणित ने उलझाया, बीटीसी परीक्षा के दूसरे दिन 559 ने छोड़ दी परीक्षा
प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने को जुटे कांग्रेस के दिग्गज, 20 हजार किसानों के पहुंचने का किया ऐलान >>