सरकार का तोहफा, महिलाओं व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सैदपुर के सुदूरवर्ती गांवों में खोले जाएंगे 8 स्वास्थ्य केंद्र





खानपुर। महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को बेहतर एवं सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सैदपुर ब्लॉक क्षेत्र में 8 नए उपकेंद्र खोले जा रहे हैं। अक्टूबर माह से सभी स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से शुरू किए जाने के लिए विभाग ने सभी चयनित गांवों में किराए के भवन को अधिकृत भी कर लिया है। अब बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की सौगात मिलेगी। नए भवन व स्टाफ के साथ इन गांवों में लोगों को एक अत्याधुनिक सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा एवं टीकाकरण का इंतजाम होगा। जच्चा-बच्चा अस्पताल में मां व शिशु के लिए सर्वसुविधा चिकित्सा मुहैया कराए जाने से गर्भवती महिलाओं में ऑपरेशन की जगह सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। नदियों के किनारे बसे पटना, खरौना, तेतारपुर और दूरस्थ करमपुर, बेलहरी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी मनमानी करते हुए इन गांवों तक नही पहुंचते हैं। जिनको देखने के लिए गांव के जरूरतमंद लाभार्थी तरसते हैं। जब तक धात्री महिलाओं समेत नौनिहालों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए मिलने वाली सुविधा की जानकारी होती है, तब तक कर्मचारी खानापूर्ति कर निकल जाते हैं। यहां भी स्थायी भवन न होने से स्वास्थ्य कर्मी रुकने तक से डरते हैं। इस बाबत सैदपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक में कुल 8 गांवों में उपकेंद्र खोले जा रहे हैं जिनमें करमपुर, बेलहरी, पटना, तेतारपुर, खरौना सहित होलीपुर, अमुआरा और सराय अलीखान गांव चिह्नित हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक फिसलने से युवक घायल, संघातिक चोट के बाद वाराणसी रेफर
विज्ञान व गणित ने उलझाया, बीटीसी परीक्षा के दूसरे दिन 559 ने छोड़ दी परीक्षा >>