कार की चपेट में आकर तहसीलकर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम





नंदगंज। थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शुक्रवार की शाम 5 बजे कार की चपेट में आने से जमुना चौहान 55 की मौत हो गयी। जमुना गाजीपुर तहसील में मोहर्रिर का काम करता था। तहसील से काम निपटाकर वापस अपने घर हरिहरपुर हाला लौट रहा था। फतेहउल्लापुर ऑटो से उतरकर पैदल ही घर जा रहा था कि वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगते ही जमुना चौहान रोड पर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही रजादी चौकी इंचार्ज सुरेंद्रनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और जमुना को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। पत्नी रश्मि देवी बेसुध हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है नंदगंज रेलवे स्टेशन, जिम्मेदारों की उदासीनता से चौपट हुई व्यवस्था
फरार चल रहे 25 हजार के इनामियां हत्यारोपी का पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर, हो चुकी है 82 की कार्रवाई >>