आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन ने नहीं दिया धरने को समर्थन, कराया शिक्षण कार्य





सैदपुर। शिक्षकों द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आहूत धरने का एक बार फिर से आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने समर्थन नहीं किया है। एसोसिएशन के जिला महामंत्री विवेक सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों ने धरने में शामिल न होकर एकजुटता का परिचय दिया है। कहा कि शिक्षामित्रों ने अपने स्तर से शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। ब्लाक मंत्री विमल सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों की एकता के चलते संगठन की मजबूती बनी हुई है। कहा कि धरने को समर्थन न देकर अपने अपने संगठन के निर्देशों का पालन किया है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने शिक्षामित्रों का आभार जताया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, सरकार से की पूरी करने की मांग
गाजीपुर पुलिस महकमे में ऐतिहासिक बदलाव, 31 निरीक्षकों समेत 61 उपनिरीक्षक हुए स्थानांतरित, 20 निरीक्षक जिले से बाहर >>