गाजीपुर पुलिस महकमे में ऐतिहासिक बदलाव, 31 निरीक्षकों समेत 61 उपनिरीक्षक हुए स्थानांतरित, 20 निरीक्षक जिले से बाहर





गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक समेत मंडलीय व्यवस्था द्वारा पूरे जिले के थानों में एक साथ बदलाव कर दिया है। एक साथ पूरे जिले के थाने व कोतवाली समेत चौकियों में स्थानांतरण के बाद खलबली मची हुई है। जिले के लगभग अधिकांश थानाध्यक्षों को गैर जनपद भेजा गया है। वहीं कईयों को जिले में अन्य थानों पर तैनाती दी गई है। जिले से गैर जनपद जाने के क्रम में सैदपुर कोतवाल राजीव सिंह, शहर कोतवाल विमल मिश्र, रामबाबू व अब्दुल वसीम को वाराणसी ग्रामीण, श्यामजी यादव, विद्याशंकर, हरेकृष्ण लाल मिश्र व अनिल पांडेय को चंदौली, बृजेश अवस्थी, सुमन त्रिपाठी, अशेषनाथ सिंह, पन्नाभूषण ओझा, किशोर चौबे, संतोष सिंह, रविंद्र भूषण मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, अवधेश सिंह, विश्वनाथ यादव, योगेंद्र सिंह व संजय वर्मा को जौनपुर भेजा गया है। वहीं गाजीपुर में मधुप सिंह, पवन उपाध्याय, सम्पूर्णानंद राय, रमेश यादव, त्रिवेणी लाल सेन, तारावती यादव, शीतल चंद, वीरेंद्र कुमार, रामबहादुर चौधरी, तेजबहादुर सिंह, पंकज कुमार, नागेंद्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्र, राम उजागिर प्रसाद, रहमतुल्लाह खां, राजकुमार यादव, अभय राज मिश्र, रविंद्र सिंह, विनोद मिश्र, वंदना सिंह, प्रवीण कुमार व राजू को भेजा गया है।
इनके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को जंगीपुर, करंडा से अजय पांडेय को भांवरकोल, बरेसर से शशिचंद्र चौधरी को सादात, दुल्लहपुर से संजय मिश्र को नोनहरा, जंगीपुर से युजवेंद्र सिंह को खानपुर, सादात से रामाश्रय राय को रेवतीपुर, रेवतीपुर से राजेश सिंह को बरेसर, भांवरकोल से हरिनारायण शुक्ल को करंडा, शैलेश मिश्र को नोनहरा से दुल्लहपुर, महिला थाना से ममता को महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी व आरटीसी से रंजिता देवी को महिला थाना प्रभारी बनाया है। इनके अलावा जिले भर के कुल 61 उपनिरीक्षकों का भी तबादला इधर से उधर कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन ने नहीं दिया धरने को समर्थन, कराया शिक्षण कार्य
किसानों की एकमात्र व सबसे बड़ी हितैषी है भाजपा, जनता ने बखूबी समझ लिया है सपा व बसपा का प्रपंच - डॉ. विजय यादव >>