21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, सरकार से की पूरी करने की मांग
सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी सभागार में मंगलवार को पुरानी पेंशन की बहाली समेत अपनी 21 सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि हम शिक्षकों द्वारा अपनी जायज मांगे सरकार के सामने रखी जा रही हैं और सरकार द्वारा इस पर सिर्फ आश्वासन देकर हमें टाला जा रहा है। कहा कि हमारी सभी मांगे पूरी तरह से जायज हैं, लेकिन सरकार इनकी अनदेखी करके हम शिक्षकों का अपमान कर रही है। कहा कि सरकार के अनुसार, जब एक शिक्षक को पुरानी पेंशन पाने का हक नहीं है तो वो अपने जनप्रतिनिधियों को किस आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित करती है। कहा कि हमारी सभी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में ये धरना बेमियादी रूप ले सकता है। इस मौके पर इसरार अहमद सिद्दिकी, राघवेंद्र मिश्र, अरूण कुमार, मोहन सिंह यादव, अनूप चौरसिया आदि रहे।
भीमापार। प्राथमिक शिक्षकों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाल करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सादात बीआरसी पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से अपनी 21 सूत्रीय मांगों को शीघ्र निपटाने की मांग की। कहा कि प्रदेश सरकार उनके अधिकारों की अनदेखी कर रही है। अगर जल्दी ही उनकी समस्याओं को निपटारा नहीं किया गया तो हम शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली पंखे, पीने का शुद्ध पानी, हर विद्यालय की चहार दीवारी आदि के लिए कहा कि हमारी मांगे पूरी तरह से न्यायपूर्ण हैं। इस मौके पर सुभाष यादव, शीतला प्रसाद यादव, संजय कश्यप, यशवंत राम, वंशराज यादव, बांके बिहारी सिंह, राजेश कुमार राय, रामदरश प्रसाद, हरिचरण यादव, प्रहलाद भारद्वाज आदि रहे। अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामेश्वर यादव व संचालन डॉ अभिषेक यादव ने किया।