वाह! ये संस्था बच्चियों को इस तरह से बना रही आत्मनिर्भर





गाजीपुर। क्षेत्र के टंड़वा स्थित विंधेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुहम्मदाबाद के इंडियन टाइगर्स मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर का समापन सोमवार को किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने भाग लेकर विभिन्न कलाओं जैसे-जूडो कराटे, जिजुत्सू, कमांडो ट्रेनिंग, हथियार युद्ध कला, योग तथा किक बॉक्सिंग की तकनीकों को बारीकी से जाना तथा पूरे शिविर के दौरान साहस व शौर्य का परिचय दिया। जिसे देखकर मुख्य प्रशिक्षक संजय यादव, देवेंद्र वर्मा तथा छविनाथ यादव ने उनकी प्रतिभा को सराहा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि नागेंद्र पांडेय ने बताया कि इससे समाज में महिलाएं तथा बालिकाएं भय़ युक्त व आत्म निर्भर होंगी और समाज को नई दिशा प्रदान करेगी। प्रबंधक मिथिलेश राय ने बताया कि आज के जमाने में बालिकाएं किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने प्रशिक्षक द्वय के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर शैलेश कुमार, आदित्य सिंह, अखिलेश कुमार, शंभू नाथ यादव, जय प्रकाश यादव, दयानंद गुप्ता, अंजली राय, तारकेश्वर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘महिलाओं को सशक्त करने के लिए चलाया जा रहा है संकल्प अभियान’
मंगलवार से होगा स्काउट गाइड का शिविर >>