लगातार बारिश व बैराजों के खुलने से नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, समय से पूर्व बाढ़ आने के मिल रहे संकेत





खानपुर। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। खरौना के पास गंगा से जुड़ी गोमती नदी भी धीरे धीरे उफानाने लगी है। गंगा के जलस्तर में जहां एक सेमी प्रतिघंटे की रफतार से बढ़ाव शुरू हो गया है, वहीं गोमती में भी प्रतिघंटे आधा सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है। गोमती नदी में जलस्तर के साथ भारी मात्रा में जलकुंभी बढ़ने के चलते करीब दर्जन भर तटवर्ती गांवों में लोगों की सक्रियता बढ़ गई हैं। जलस्तर बढ़ते ही तटवर्ती इलाकों में खेती, मछली मारने व धोबी आदि का काम करने वाले लोग अपने अपने व्यवसाय को समेटने और सहेजने में जुट गए हैं। दोनों बड़ी नदियों में बढ़ाव के साथ ही प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इस बाबत डीएम ने बाढ़ विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दे दिया है। गौरतलब है कि करीब 5 दिनों तक लगातार बारिश के चलते बैराजों से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश होने के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में हर साल की तरह अबकी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि अगर कुछ दिन और ऐसे हालात बने रहे तो इस बार काफी पहले ही बाढ़ आ सकती है। हालांकि अब गोमती नदी में बढ़ाव का क्रम जारी है लेकिन गति कम होने से लोगों में डर का स्तर भी कम है। गौरहट, तेतारपुर, गौरी, अमेहता, खरौना, पटना, सादीभादी आदि गांवों में जलस्तर के तेजी से बढ़ने के बाद ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अभियान चलाकर गांव-गांव टीकाकरण कर रही टीम, 332 को लगी वैक्सीन
लंबे समय से बंद चल रहे निजी स्कूलों व प्ले ग्रुप के संचालकों ने सुनाई करूण व्यथा, सरकार से की निजी स्कूलों को भी खुलवाने की मांग >>