अभियान चलाकर गांव-गांव टीकाकरण कर रही टीम, 332 को लगी वैक्सीन





बहरियाबाद/जखनियां। क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। टीम गांव-गांव जाकर भारी संख्या में टीकाकरण कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेन्द्र यादव की देख-रेख में टीम जांहीं, रामपुर मदरा, चकजैन, नेवादा सानी, खालिसपुर, वीरभानपुर, जमसड़ा आदि गांवों में पहुंची। इस दौरान सीएचसी समेत गांवों में कुल 332 लोगों को टीका लगाया गया। इस मौके पर एचईओ विनोद यादव, मानवेन्द्र पाण्डेय, एएनएम ममता सिंह, प्रतिमा राय, मालती यादव, आशा विद्या देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना काल में सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख के साथ सभी बच्चों को स्मार्टफोन दे सरकार - खेत मजदूर सभा
लगातार बारिश व बैराजों के खुलने से नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, समय से पूर्व बाढ़ आने के मिल रहे संकेत >>