कोरोना काल में सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख के साथ सभी बच्चों को स्मार्टफोन दे सरकार - खेत मजदूर सभा
जखनियां। खेत मजदूर एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने आंशिक प्रदर्शन करते हुए 6 सूत्रीय पत्रक एडीओ पंचायत फैज अहमद को सौंपा। मांग किया कि ब्लॉक के सभी गांवों में कोरोना काल में हुई मौत को कोरोना से मौत मानकर सभी के परिजनों को 10-10 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता देने के साथ ही ब्लॉक के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों आदि की तैनाती की जाए। मांग किया कि टीकाकरण अभियान पोलियो टीकाकरण की तरह बड़े पैमाने पर चलाकर किया जाए। इसके अलावा मनरेगा मजदूरों सहित सभी ग्रामीण गरीबों को 3 माह तक 10 हजार रूपए भत्ता देने व सभी बच्चों को स्मार्टफोन देने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, लाल बहादुर बागी, अंगद विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, जाहिद अहमद, अशोक सिंह आदि रहे।