क्रय केंद्रों पर दोबारा गेहूं खरीद शुरू न होने पर धरना देंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता, केंद्रों पर प्रदर्शन कर की मांग





जखनियां। स्थानीय गेहूं क्रय केंद्र पर मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और शासन पर किसानों की गेहूं खरीद बंद करने का आरोप लगाया। ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण सिंह ने कहा कि शासन द्वारा क्रय केंद्र का ऑनलाइन पंजीकरण बंद करने से किसानों को अपनी गेहूं की उपज बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि शासन द्वारा 15 जून के बाद बिना सूचना दिए क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद बंद कर दी गई। प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने 10 जुलाई तक गेहूं क्रय केंद्र को सुचारू करने की मांग की। ताकि किसान अपनी खून पसीने की मेहनत से उगाई गई फसल बेच सकें और उन्हें लाभ मिल सके। चेताया कि अगर क्रय केंद्रों को नहीं खोला गया तो कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस बाबत विपणन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खरीद बंद होने से 16 जून को केंद्र पर आए किसानों को वापस जाना पड़ा था। लेकिन बाद में 22 जून को 10 किसानों से 270 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। बताया कि दोबारा खरीद करने के लिए शासन का आदेश मिलने पर खरीद शुरू की जा सकती है। बताया कि 1 अप्रैल से केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष 397 किसानों से 17 हजार 549 कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, मोहन राजभर, अरुण कुमार लाल, सूर्यभान सिंह, रामवृक्ष गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम हुजूर! विभागीय बदइंतजामी के चलते कहीं जानलेवा न बन जाए ‘घोषित’ राष्ट्रीय राजमार्ग, पत्र भेजकर दोहरीकरण की हुई मांग
कोरोना काल में सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख के साथ सभी बच्चों को स्मार्टफोन दे सरकार - खेत मजदूर सभा >>