डीएम हुजूर! विभागीय बदइंतजामी के चलते कहीं जानलेवा न बन जाए ‘घोषित’ राष्ट्रीय राजमार्ग, पत्र भेजकर दोहरीकरण की हुई मांग





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तहसील क्षेत्र की जर्जर व जानलेवा हो चुके सड़क के मरम्मत की मांग की गई। बताया कि जखनियां तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मनिहारी-जखनियां-फद्दुपुरमार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 2017 में ही बनाया गया था। लेकिन देखरेख व मरम्मत की बदइंतजामी के चलते सड़क जर्जर होकर टूट चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसमें बरसात का पानी भर चुका है। आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं और आए दिन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल होते रहते हैं। इस बाबत संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने दर्जनों बार अधिशासी अभियंता को फोन पर सूचना देकर मरम्मत को कहा लेकिन कुछ नहीं हो सका। कहा कि सड़क की अगर मरम्मत नहीं होती है तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने सड़क के दोहरीकरण की भी मांग की। कहा कि अमारी-जखनियां-मजुईं मार्ग को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था लेकिन उस पर अब तक कोई काम नहीं हो सका। ऐसे में जखनियां विधानसभा के लोगों की मांग है कि सड़क का तत्काल दोहरीकरण कराया जाए। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी, रामप्रवेश पांडेय, मिट्ठू कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, अजय शंकर पाठक, अरुण लाल, महंगू सिंह यादव, राम रतन राम, अशोक मद्धेशिया, राममूर्ति कुशवाहा, अमित कुमार पांडेय, किशोरी सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीकाकरण को बुद्धिजीवियों में दिख रही जागरूकता, केंद्रों पर जाकर लगवा रहे टीका
क्रय केंद्रों पर दोबारा गेहूं खरीद शुरू न होने पर धरना देंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता, केंद्रों पर प्रदर्शन कर की मांग >>