पानी टंकी बनने के साल भर बाद भी नहीं हो रही जलापूर्ति, सफेद हाथी बनकर खड़ी है लाखों की लागत से बनी पानी टंकी





बहरियाबाद। सादात विकास खंड के बघावं ग्राम पंचायत में साल भर से तैयार पानी टंकी से अब तक जलापूर्ति न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस बाबत बीते दिनों गांव निवासी सौरभ सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र लिखकर शिकायत भी की थी। निर्मल नीर परियोजना के तहत वर्ष 2020 में ही बनकर तैयार पानी टंकी अब तक उपेक्षित है और उससे पेयजल आपूर्ति नहीं होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही एवं ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरे ग्राम पंचायत की कीमती सड़कों को जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोद तो दिया गया, लेकिन अब 7-8 माह के बाद भी न तो सभी को कनेक्शन दिया गया और न ही खोदी गई ग्राम पंचायत की लगभग 3-4 किमी की बेशकीमती सीसी रोड व ईट खडंजा की सड़कों की मरम्मत की गई। जिसके चलते बारिश में जल जमाव के चलते लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घायल होकर चुटहिल भी हो रहे हैं। इस बाबत जेई अश्विनी कुमार ने कहा कि सारे काम पूरे हो चुके हैं। ठेकेदार द्वारा शेष बचे टेस्टिंग के काम को पूरा करा दिया जाता है तो उसके अगले दो दिनों में जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं ठेकेदार नवीन सिंह यादव का कहना है कि फरवरी माह में ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन लॉकडाउन व अन्य समस्याओं के चलते कार्य बाधित हो गया। अगले तीन-चार दिनों में टेस्टिंग का कार्य पूरा कर सड़कों की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ करा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगले विधानसभा चुनाव में नहीं होगा कायस्थ प्रत्याशी तो अपना प्रत्याशी उतारेगा कायस्थ समाज, बैठक में एकजुटता की अपील
15 जुलाई तक सभी किसानों का नहीं खरीदा गया गेहूं तो हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - जिलाध्यक्ष >>