अगले विधानसभा चुनाव में नहीं होगा कायस्थ प्रत्याशी तो अपना प्रत्याशी उतारेगा कायस्थ समाज, बैठक में एकजुटता की अपील
गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नगर के बंशीबाजार स्थित एडवोकेट विभोर श्रीवास्तव के आवास पर हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी ने राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज को उचित सियासी हिस्सेदारी देने की मांग उठाई। कहा गया कि वर्षों से राजनीतिक दल कायस्थ समाज की उपेक्षा कर रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो राजनीतिक दल समाज को सम्मान देगा, समाज के लोग उसी का दामन पकड़ेंगे। पूर्व में हुए स्नातक एमएलसी चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा गया कि यह तो झांकी है, यदि अब भी राजनीतिक पार्टियां नहीं चेतीं तो समाज इसी तरह से संगठित होकर अपने लोगों को चुनाव में जिताने का कार्य करेगा। अन्य जातियों की तरह अब कायस्थ समाज के लोगों के अंदर भी राजनीतिक चेतना का आगाज हो चुका है। यदि राजनीतिक पार्टियां हमारा वोट लेती हैं तो हमें उचित हिस्सेदारी व प्रतिनिधित्व भी मिलना चाहिए। आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा कायस्थ समाज की हमेशा उपेक्षा की गई, जिसे कायस्थ समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कायस्थ समाज किसी भी राजनैतिक दल का पिट्ठू बनकर नहीं रहेगा। कायस्थ समाज को कम करके आंकने वालों को दिखा देंगे कि हमारी उपेक्षा करके किसी भी दल का सत्ता तक पहुँचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जिसका ताजा उदाहरण स्नातक चुनाव में सभी ने देख लिया है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने हुंकार भरते हुए कहा कि कायस्थ समाज अब जागरूक हो चुका है। अब जो भी राजनैतिक दल कायस्थ समाज को महत्व नहीं देगा, उसे कायस्थ समाज भी महत्व नहीं देगा। इसके बाद जनपद के सभी कायस्थ संगठनों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कायस्थ समाज को राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो सर्वसम्मति से कायस्थ समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। इस मौके पर संदीप श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, सुनील दत्त श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव आदि रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन केशव श्रीवास्तव ने किया।