15 जुलाई तक सभी किसानों का नहीं खरीदा गया गेहूं तो हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - जिलाध्यक्ष
नंदगंज। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर मंगलवार को क्षेत्र के कुसुम्हीं कलां स्थित साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और 15 जुलाई तक सभी किसानों की गेहूं खरीद सुनिश्चित कराने की मांग की। नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि योगी सरकार किसानों को उनके गेहूं खरीद की गारंटी प्रदान करे। अभी तक किसानों का 70 फीसदी गेहूं भी नहीं खरीदा गया है। मुख्यमंत्री इसे गंभीरता से लेते हुए गेहूं खरीद की तिथि को आगे बढ़ाएं। ऐसा न होने की दशा में पार्टी किसानों की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है। कहा कि सरकार ने एक सप्ताह की समयावधि बढ़ाई थी लेकिन उस दौरान गेहूं की बिल्कुल खरीद नहीं हुई। अगर सरकार नहीं चेतती है तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ. जनक कुशवाहा, रामनगीना पांडेय, मंसूर जैदी, चंद्रिका पासी, देवेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, पंकज दुबे, लालसाहब यादव, डॉ. अवधेश भारती, महबूब निशा, जितेंद्र कुमार बिंद, कैलाशपति कुशवाहा, मुसाफिर बिंद, कैलाश बिंद, अक्षयवर आदि रहे।