संयुक्त निदेशक ने किया खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ, राज्य स्तर पर सम्मानित होंगी बेहतरीन नवाचार अपनाने वाली इकाईयां





गोरखपुर। महानगर के झरना टोला अर्बन हेल्थ पोस्ट (यूपीएचसी) पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस उत्सव की तरह मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा व परिवार कल्याण की संयुक्त निदेशक डॉ. रक्षारानी ने किया। इस दौरान आए हुए दम्पत्ति को उचित परामर्श दिया गया और परिवार नियोजन का मनपसंद साधन चुनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कुल 111 लाभार्थियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। इस मौके पर पांच महिलाओं ने त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा का चुनाव किया। 27 महिलाओं ने ओरल पिल्स का चुनाव किया तो 46 ने साप्ताहिक गोली छाया का चुनाव किया। योग्य लाभार्थियों को स्थायी साधन नसबंदी का चुनाव करने के लिए भी प्रेरित किया गया। डीपीएम पंकज आनंद ने बताया कि जिले की 43 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। बताया कि जिन चिकित्सा इकाइयों ने संचार और अभियान के स्तर पर कोई नवाचार अपनाया है, उनकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। राज्य स्तर से ऐसे तीन से चार उत्कृष्ट जनपदों को पुरस्कृत करने की योजना है। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन जिलों को पुरस्कार मिलेगा उनके अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम सोशल मीडिया पेज पर प्रदर्शित कर सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई)-द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) ने तकनीकी सहयोग किया। इस मौके पर मंडलीय सर्विलांस अधिकारी अंबरीश राय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शालिनी, मंडलीय फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, मंडलीय अर्बन कोआर्डिनेटर प्रीति सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, पीएसआई-टीसीआईएचसी संस्था से केवल सिंह सिसौदिया, प्रियंका, सुशील, रेखा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अद्भुत! 14वीं शताब्दी से भारत की प्राचीन संस्कृति को संजो रहा है सैदपुर का ये मठ, सिर्फ योग क्रियाओं से होता है असाध्य रोगों का उपचार
एक टीबी मरीज ढूंढने पर मिलेगी 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि, टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करने की दिशा में सशक्त कदम >>