बीडीसी प्रत्याशी ने लगाया आरोप, कहा - ‘मुझे प्रमाणपत्र देने को बुलाया और फिर हारे हुए को घोषित कर दिया विजेता’, आयोग से लगाई गुहार
बहरियाबाद। सादात ब्लाक गदाईपुर गांव के वार्ड संख्या 24 में बीडीसी चुनाव में अनियमितता के साथ हारे हुए प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगा है। बीडीसी पद के उम्मीदवार सरवन बेनवंशी के अनुसार, मतगणना के पश्चात उनके 212 मतों से जीतने की पुष्टि की गई। लेकिन उनका एक वार्ड दूसरे ग्रामसभा में होने का हवाला देकर प्रमाण पत्र हेतु अगले दिन बुलाया गया। अगले दिन जब वो वहां पहुंचे तो आरओ व अन्य किसी कर्मचारी, अधिकारी के न होने का हवाला देकर टाल दिया गया और उसके अगले ही दिन हारे हुए दूसरे नंबर के प्रत्याशी उदय प्रकाश को बुलाकर विजेता घोषित करते हुए जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया। पूछने पर अब शासन प्रशासन व संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देकर मामले की लीपापोती की जा रही है। बीडीसी प्रत्याशी सरवन ने राज्य निर्वाचन आयोग से मामले की जांच कराकर न्याय करने की मांग की है। सरवन का दावा है कि मतगणना के दौरान उसे कुल 670 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे उदय प्रकाश को 458 मत ही मिले थे। बताया कि इस सम्बन्ध में आरओ व बीडीओ द्वारा बस आश्वासन दिया जा रहा है कि सब ठीक कर दिया जायेगा। पूछने पर सादात बीडीओ ने कहा कि मतगणना का सारा डेटा आरओ के पास है। वहीं इस बारे में कुछ कह सकते हैं। जिसके बाद आरओ बब्बन प्रसाद को फोन करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।