धार्मिक आस्था के जरिए होगी कोरोना महामारी की वैतरणी पार, कुलदेवी की दर पर जाकर गुहार लगा रही महिलाएं





जखनियां। क्षेत्र में महामारी के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने व कोरोना महामारी की वैतरणी पार करने के लिए लोग अब अपनी धार्मिक आस्था का सहारा ले रहे हैं। महामारी के खात्मे के लिए क्षेत्र महिलाएं कुलदेवी के मंदिरों में पूजा पाठ में जुट गई हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के हथियाराम, जखनियां, परसुपुर, भुड़कुड़ा आदि गावों में महिलाएं रोजाना कुल देवी मां काली के मंदिरों, डीह बाबा के स्थान आदि पर धार, कपूर, अगरबत्ती, पुष्प आदि के साथ पूजा अर्चना कर रही हैं। सुबह स्नान कर महिलाएं पूजा स्थलों पर पहुंच जा रही हैं और कुलदेवी मां काली की पूजा कर कोरोना को दैवीय आपदा बताकर इससे छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रही हैं। इस प्रक्रिया को लगभग सभी वर्ग की महिलाएं कर रही हैं। हर परिवार की महिलाएं अपने-अपने गांव की कुलदेवी मां काली को छाक, फूलमाला आदि चढ़ाकर महामारी को समाप्त करने की मन्नत मांग रही हैं। वहीं पवाहारी पंथी रमेश यादव ने बताया कि मां काली कुलदेवी हैं, इनकी पूजा आदिकाल से होती चली आ रही है। इनकी पूजा से दैवीय बाधाओं से शांति मिलती है। इनका पूजन अर्चन करना कभी खाली नहीं जाता।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : संक्रमण रोकने को कोतवाली में हुआ सेनेटाइजेशन, बिना मास्क वालों का प्रवेश बाधित
बीडीसी प्रत्याशी ने लगाया आरोप, कहा - ‘मुझे प्रमाणपत्र देने को बुलाया और फिर हारे हुए को घोषित कर दिया विजेता’, आयोग से लगाई गुहार >>