जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव हारने पर लगा सदमा, वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक





भीमापार। क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वन अधिकारी का जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव हारने के चलते हृदयगति रूकने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रामदासपुर निवासी सुदामा राम बिहार वन विभाग में रेंज वन अधिकारी रह चुके थे और वर्तमान में राज्य जीव वन्य बोर्ड के सदस्य थे। विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने गांव आकर भाजपा की सदस्यता ले ली और तभी से पार्टी के लिए जुटे हुए थे। दो बार विधायक पद के लिए पार्टी में दावेदारी दी लेकिन इच्छा पूरी न हो सकी। इसी पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा उन्हें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थन दिया गया था। लेकिन 3 मई को परिणाम आने के बाद सुदामा राम हार गए और उसी दिन से उनकी तबीयत खराब रहने लगी। हार का सदमा लगने से सोमवार को उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीडीसी प्रत्याशी ने लगाया आरोप, कहा - ‘मुझे प्रमाणपत्र देने को बुलाया और फिर हारे हुए को घोषित कर दिया विजेता’, आयोग से लगाई गुहार
दवा वापस न करने पर मनबढ़ों ने मेडिकल स्टोर संचालक को बेंच से पीट किया लहूलुहान >>