क्राइम ब्रांच और सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 70 हजार के नकली नोट समेत 2 तस्कर गिरफ्तार





गाजीपुर। सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली और उन्होंने नगर से नकली नोटों की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। उनके पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। रविवार की भोर करीब साढ़े 4 बजे कोतवाल विमल मिश्र व क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय को नकली नोटों के तस्करों के बाबत सूचना मिली कि वो रौजा स्थित एमएएच कॉलेज तिराहे के पास मौजूद हैं और नकली नाइटॉन को लेकर बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने तत्काल छापेमारी करते हुए वहां से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाये। तलाशी में उनके पास से करीब 70 हजार 400 के नकली नोट बरामद हुए। जिसमें 500 के 2, 200 के 273 व 100 के 148 नोट थे। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमित कुमार चौबे पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मिरदादपुर नोनहरा व राजेश यादव निवासी कटघरा नन्दगंज बताया। कोतवाल ने बताया कि दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई सुनील तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राणायाम व आसन करके बढ़ाएं शरीर की इम्युनिटी, बच्चों को भी दें शिक्षा - दुर्गा प्रसाद
रात के अंधेरों में जुलूस निकाल रहे प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, 50 अज्ञात समर्थक भी बने गेहूं के घुन >>