रात के अंधेरों में जुलूस निकाल रहे प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, 50 अज्ञात समर्थक भी बने गेहूं के घुन





मुहम्मदाबाद। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान में बीती रात आदर्श आचार संहिता व लॉकडाउन का उल्लंघन करके चुनावी प्रचार कर रहे प्रधान पद प्रत्याशी के खिलाफ व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कम्प मच गया। शनिवार की रात में प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र राय चुनावी प्रचार करते हुए भारी भीड़ के साथ जुलूस निकाल रहे थे। इस बीच विपक्षी की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेश मिश्र ने जुलूस में शामिल भीड़ को रोका। पुलिस के देखते ही भीड़ गायब हो गयी। जिसके बाद थाने में प्रत्याशी समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्राइम ब्रांच और सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 70 हजार के नकली नोट समेत 2 तस्कर गिरफ्तार
डॉ. मनोज के प्रदेश महासचिव बनने पर हर्ष, समर्थकों ने दी बधाई >>