बुलंदशहर कांड में इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी योगेश ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष





बुलंदशहर। जनपद के स्याना इलाके में सोमवार को हुए पथराव व फायरिंग में शहीद इंस्पेक्टर की हत्या में मुख्य आरोपी बजरंगदल के जिला संयोजक योगेश राज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। योगेश ने कहा, जिस जगह हिंसा हुई, वहां हमारा दल प्रदर्शन नहीं कर रहा था। उस वक्त हम सभी थाने में मौजूद थे और गोकशी की घटना पर एफआईआर दर्ज करा रहे थे। योगेश ने कहा कि, पुलिस स्याना बवाल और इंस्पेक्टर की हत्या में मुझे ऐसा प्रस्तुत कर रही है कि जैसे मेरा बड़ा अपराधिक इतिहास है। योगेश ने कहा कि, उस दिन दो घटनाएं हुईं थी। पहली घटना के स्याना के नजदीक महाब गांव में गोकशी की घटना हुई। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। प्रशासन व पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराकर मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद हम सभी थाने पहुंचे। यहां सात आरोपियों पर केस दर्ज करवाया जा रहा था, तभी दूसरी सूचना मिली कि उस घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया है। फायरिंग की गई। जिसमें सुमित नाम के युवक व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राठौर की मौत हो गई। उस वक्त बजरंग दल घटनास्थल पर मौजूद नहीं था न ही कोई प्रदर्शन कर रहा था। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए योगेशराज ने खुद को बताया बेगुनाह बताया। कहा कि, हम तो पशु कटान मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने गए कोतवाली गए थे। स्याना इलाके में हुए बवाल में पुलिस ने योगेश राज समेत 27 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस बवाल का मुख्य आरोपी योगेश अभी फरार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कथा सुनने से नहीं बल्कि उसे जीवन में उतारने से मिलता है महात्म्य
यूपी टीईटी 2018 के महाकुंभ का परिणाम जारी, महज 33 फीसदी ही दे पाएंगे अगली परीक्षा >>