यूपी टीईटी 2018 के महाकुंभ का परिणाम जारी, महज 33 फीसदी ही दे पाएंगे अगली परीक्षा





प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2018) प्राथमिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा महज 33 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। यूपी टीईटी-2018 बीते 18 नवंबर को प्रदेश के 2070 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। जिसमें कुल 11 लाख 1 हजार 645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 3 लाख 66 हजार 285 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस प्रकार इस बार टीईटी का कुल 33 फीसदी रिजल्ट रहा है। मंगलवार रात जारी हुए परीक्षा परिणाम को देखने में परीक्षार्थियों को दिक्कत आ रही है। परीक्षार्थी नागेंद्र ने बताया कि वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने पर रिजल्ट नहीं दिख रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देखने के साथ उसका प्रिंट ले सकते हैं। सात जनवरी तक रिजल्ट देखा जा सकता है। इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 30 नवंबर को फाइनल आंसर की जारी की थी, जिसमें प्राथमिक स्तर में 6 और उच्च प्राथमिक स्तर में 3 सवालों के जवाब बदले गए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में एक सवाल के सभी उत्तर गलत थे। इस प्रश्न को हल करने वाले अभ्यर्थियों को समान अंक मिले हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार टीईटी 2018 में 93.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बुलंदशहर कांड में इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी योगेश ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष
बाबरी मस्जिद के पक्षकार को फिर से मिली धमकी, लेकिन योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन बरकरार >>