विश्व महिला दिवस पर छात्राओं ने चलाया स्कूल, प्रार्थना से लेकर छुट्टी तक संभाली जिम्मेदारी





जखनियां। विश्व महिला दिवस के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय का कार्यभार कक्षा 5 की छात्राओं के हाथों में सौंप दिया गया। इस दौरान छात्राओं ने पूरे दिन अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और स्कूल का का संचालन किया। इसके पूर्व सुबह प्रार्थना सभा में अभिभावकों व बच्चों को महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई। दोपहर में सहायक अध्यापक संदीप पाण्डेय द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह व समाजशास्त्र की प्रवक्ता डॉ सीमा पांडेय समेत महिला आरक्षी वंदना, सहायक शिक्षिका ज्योति पांडेय, खरकपुर प्रावि की प्रधानाध्यापिका गीता सिंह आदि ने हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाशिवरात्रि की रात में सिद्धपीठ पर बनेंगे सवा लाख शिवलिंग, पूरी रात होगा रूद्राभिषेक
शिक्षा सेवा अधिग्रहण विधेयक की जलाई गई प्रतियां, शिक्षकों ने विधेयक को बताया मृत्यु का आज्ञा पत्र >>