महाशिवरात्रि की रात में सिद्धपीठ पर बनेंगे सवा लाख शिवलिंग, पूरी रात होगा रूद्राभिषेक
जखनियां। स्थानीय सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर महाशिवरात्रि की रात में चारों प्रहर असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान के साथ भव्य रुद्राभिषेक पूजन अर्चन किया जाएगा। सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने बताया कि प्राचीन काल से चले आ रहे वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार महाशिवरात्रि की रात्रि में चारो प्रहर चार चरण में करीब सवा लाख मिट्टी के शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाएगा। जिसमें पुण्य अर्जन के लिए सिद्धपीठ से जुड़े सभी शिष्य श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि सिद्धपीठ की परंपरानुसार, इस महापूजन में गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, इंदौर, ग्वालियर, कोलकाता, हरिद्वार, महाराष्ट्र के नासिक, पुणे व औरंगाबाद आदि से श्रद्धालुओं पहुंचेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज