अंतर्जनपदीय कबड्डी के फाइनल में वाराणसी ने गैबीपुर को हराकर जमाया खिताब पर कब्जा
देवकली। स्थानीय ब्रह्म स्थल परिसर में चल रहे अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गैबीपुर व वाराणसी के बीच खेला गया। देररात तक चले रोमांचक मैच में वाराणसी ने गैबीपुर को हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा किया। रविवार को फाइनल मैच मेहमान एपीएस वाराणसी बनाम गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर औड़िहार के बीच हुआ। मैच बेहद रोमांचक रहा और देररात तक चलता रहा। रोमांचक मैच में वाराणसी ने गैबीपुर को हरा दिया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलेश यादव ने फीता काटकर किया। कहा कि देवकली में अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर आयोजक मंडल ने बेहद सराहनीय व स्वागत योग्य कार्य किया है। कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। गुम होते जा रहे कबड्डी को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं हमेशा होती रहनी चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता में गाजीपुर व वाराणसी के अलावा 30 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें शिवपुर वाराणसी, नेहरु स्टेडियम गाजीपुर, जखनियां, दुल्लहपुर, सिखड़ी, देवकली, सिगरा वाराणसी आदि टीमें थीं। रेफरी की भूमिका में सौरभ यादव व अरूण सिंह रहे। इस मौके पर एसआई शिवपूजन कुमार बिन्द, तारिक सिद्दिकी, छात्रनेता अजय यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, गौरव कुमार, दीपू विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, आनन्द कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, राजनाथ गुप्ता, विशाल वर्मा, सोनू विश्वकर्मा आदि रहे। आभार आयोजक रोहित विश्वकर्मा व गोविन्द कुमार ने ज्ञापित किया।