भव्य श्रीराम मंदिर के लिए समाजसेवी राजीव सिंह ने दिए 1 लाख 11 हजार, कहा - ‘भगवान का दिया धन भगवान के कदमों में’





सैदपुर। अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लिए जुटाई जा रही सहयोग राशि की तारीख अब खत्म हो गई है। इसके साथ ही क्षेत्र से बहुतायत मात्रा में लोगों ने आगे बढ़कर प्रभु श्रीराम के मंदिर रूपी घर के लिए अपना सहयोग दिया है। इसी क्रम में मंदिर के निमित्त क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी सिधौना निवासी राजीव सिंह ने करीब सवा लाख रूपए की सहयोग राशि दी है। श्री सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रामतेज पांडेय को मंदिर समिति के नाम से 1 लाख 11 हजार रूपए की सहयोग राशि का चेक सौंपकर अपना सहयोग दिया। कहा कि भगवान राम हम सभी के हैं और उनकी ही देन है कि हम इस योग्य हुए हैं कि भगवान के घर निर्माण के लिए कुछ सहयोग दे सकें। कहा कि सब कुछ भगवान का दिया है और उसमें से हमें उन्हें ही कुछ देने में संकोच नहीं करना चाहिए। कहा कि देश भर से जिस तरह का उत्साह लोगों ने मंदिर निर्माण में दिखाया है, वो वास्तव में एकजुटता की एक मिसाल है। पहली बार ऐसा हुआ है कि तय किए गए लक्ष्य से भी ज्यादा मात्रा में धनराशि मंदिर के लिए मिली है। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक, संजय सिंह, दुर्गेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व महिला दिवस पर सशक्त व आदर्श महिलाओं का तहसील में हुआ सम्मान, टॉपर छात्राएं भी सम्मानित
अंतर्जनपदीय कबड्डी के फाइनल में वाराणसी ने गैबीपुर को हराकर जमाया खिताब पर कब्जा >>