खानपुर/दिलदारनगर : सलाखों के पीछे पहुंचे दो गैंगस्टर





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह रविवार की शाम करीब 6 बजे बिहारीगंज चौराहे पर खड़े थे, तभी सूचना मिली कि एक बदमाश सादी भादी चौराहे पर बस के इंतजार में खड़ा है। जिसके बाद उन्होंने वहां छापेमारी करके उसे धर दबोचा और थाने लाए। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह बताया। जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति गैंगस्टर के आरोप में निरूद्ध है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ छिनैती, मारपीट व अवैध शराब बनाने समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। ..........................

दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल कमलेश पाल को सूचना मिली कि पशुओं का तस्कर व गैंगस्टर के आरोप में फरार चल रहा सूर्यभानपुर निवासी सरजू यादव पुत्र किशोर यादव क्षेत्र में मौजूद है। जिसके बाद कां. जय बिंद व आशीष यादव संग पहुंचे कोतवाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतर्जनपदीय कबड्डी के फाइनल में वाराणसी ने गैबीपुर को हराकर जमाया खिताब पर कब्जा
भारत यात्रा पर निकले सिद्धार्थ पहुंचे जमानियां, अन्नदान लेकर आगे हुए रवाना >>