विश्व महिला दिवस पर सशक्त व आदर्श महिलाओं का तहसील में हुआ सम्मान, टॉपर छात्राएं भी सम्मानित
सैदपुर। विश्व महिला दिवस पर सोमवार को नगर स्थित तहसील सभागार में महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं से लगायत समाज में बेहतर कार्य करने वाली व सेवा देने वाली महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह द्वारा डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक प्रियंका बरनवाल समेत नगर की सभी महिला सभासद, तहसील में कार्यरत महिला लेखपालों व महिला सफाईकर्मियों आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अलावा क्षेत्र के स्कूलों में 10वीं व 12वीं में स्कूल में टॉप करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा दिव्यांशी सिंह व 12वीं की छात्रा मुस्कान सिंह समेत डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा खुशी यादव व 12वीं की छात्रा शालू मौर्य को सम्मानित किया गया। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेंट जेवियर्स, डहन स्थित सेंट जांस पब्लिक स्कूल आदि की छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के बाद एसडीएम विक्रम सिंह ने कहा कि महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि महिलाएं समाज में सशक्त हो सकें। वो बिना किसी सहारे के अपनी मंजिल हासिल कर सकें। एसडीएम ने महिलाओं को उनके लिए बने कानूनों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, नपं के ईओ संतोष मिश्र, वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल, अजय सिंह, कमलेश कुमार आदि रहे।
....................
इसी क्रम में नगर के राजपति फीलिंग स्टेशन पर पंप संचालक विनीत जायसवाल द्वारा तेल भराने आई महिला ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कहा कि हमारे द्वारा हर महिला ग्राहक को उपहार दिया गया।