सादात : बीमार शिष्य का कुशलक्षेम जानने घर पहुंचे महामंडलेश्वर, दिया आशीर्वाद





सादात। जिस प्रकार मां अपने बच्चों की चिंता और ख्याल रखती है उसी तरह गुरू भी भक्त की चिंता रखते हैं। गुरू स्वतंत्र न होकर भक्तों के अधीन होते हैं। इसी तरह रविवार को सिद्धपीठ हथियाराम के महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज सादात स्थित अपने शिष्य व पत्रकार कमल किशोर के घर उनका हाल जानने जा पहुंचे। ऑपरेशन कराकर लम्बे समय से आराम कर रहे पत्रकार कमल किशोर की कुशलता पूछने के साथ ही महामंडलेश्वर ने समूचे परिवार व शिष्य-श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। भक्तों की विपत्ति काल में द्रवित होने वाले और सदैव उनके साथ खड़े रहने वाले हथियाराम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने कहा कि सांसारिक जीवन में पिता-पुत्र, माता-पुत्र या पुत्री, पति-पत्नी वगैरह के संबंध हैं। इसके अलावा संसार में गुरु-शिष्य का संबंध भी है। यह एक ऐसा संबंध है जिसमें सच्चा गुरु और शिष्य दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित होते हैं। इससे पूर्व नगर में प्रवेश करते ही उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर में विराजमान राधा कृष्ण प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात वो वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने पहुंचे। योगेश्वर प्रसाद, अंजनी कुमार, मीरा देवी, गायत्री देवी, पीताम्बरा, श्वेता, यश, रत्ना, बृजेन्द्र राय, नागेन्द्र सिंह, योगेन्द्र चौबे, अनिल सोनकर, सन्तोष शर्मा, अरविन्द गुप्ता, अनिल चौबे, ऋषभ सिंह, शुभम सिंह, शाश्वत सिंह, परिधि, मधु सिंह, स्नेहा सिंह, सुरेन्द्र मद्धेशिया, किशन सोनी आदि रहे। नगर में उनका जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार, तीनों काले कानूनों की वापसी तक किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस - प्रदेश सचिव
बहरियाबाद/सैदपुर : पुलवामा शहीदों की याद में शब्दभेदी सेना ने निकाला विजय जुलूस, शहीदों के जयघोष से गूंजा क्षेत्र >>