किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार, तीनों काले कानूनों की वापसी तक किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस - प्रदेश सचिव
मरदह। क्षेत्र के बरहीं स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में रविवार को कांग्रेस द्वारा ब्लॉक स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉ राहुल राजभर ने कहा कि आज इस देश का अन्नदाता सुरक्षित नहीं है, उसकी बात नहीं सुनी जाती है। कहा कि आज किसान का बेटा फफक-फफक कर रो रहा है फिर भी क्रूर और निर्दयी केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनको लाठियों से पीट रही है और कोई सुनवाई भी नहीं कर रही है। कहा कि इतनी तानाशाह तो अंग्रेजी हुकूमत भी नहीं थी। कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है, नौजवान विरोधी है, दलित एवं छात्र विरोधी है। हमें तीनों काले कानून का विरोध तब तक करना है जब तक केंद्र सरकार इसे वापस ना ले ले। कहा कि पूरी कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कृषि कानून जब तक वापस नहीं होगा, हम सड़क से सदन तक विरोध करते रहेंगे। क्योंकि हम किसान के बेटे हैं। जिस तरह आए दिन इस प्रदेश के अंदर किसानों के खेत छुट्टा पशुओं से चराए जा रहे हैं, खाद-बीज महंगी की जा रही है, बिजली चौगुना महंगी हो रही है, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, उस तरह साफ है कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही। ऐसे में जब तक उत्तर प्रदेश और देश में जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी किसी भी व्यक्ति का भला होने वाला नहीं है। पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ने कहा कि गाजीपुर की शुगर मिल बंद है, नहीं तो किसानों को काफी फायदा मिलता था। किसान अपना गन्ना शुगर मिल में ले जा कर बेचता था और अधिक मात्रा में गन्ने की खेती करता था। कहा कि बहादुरगंज की कताई मिल बंद है, सारा कल कारखाना ठप पड़ा हुआ है। केवल महंगाई की मार है। इस मौके पर चंद्रिका सिंह, संटू जैदी, सतीश उपाध्याय, मोहन चौहान, महबूब निशा, प्रदीप निषाद, मनोज कुमार, संजय यादव, गुलबास यादव, दरोगा पांडेय, गीता बांसफोर, राजनाथ बौद्ध आदि रहे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार अमन व संचालन डॉ. अवधेश भारती ने किया।