बहरियाबाद : एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के बावजूद नहीं बन सका भवन, बिना भवन के खुले आसमान के नीचे चिकित्सा उपलब्ध कराती है एएनएम





बहरियाबाद। क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित कर एएनएम की तैनाती भी कर दी गई है। लेकिन केन्द्र का भवन न होने के कारण महिला कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तैनात एएनएम ममता पटेल ने बताया कि भवन के अभाव में लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कभी खुले आकाश के नीचे तो कभी किसी के बरामदे में या मंदिर इत्यादि में शरण लेकर लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराना पड़ता है। भवन न होने के कारण वे स्वयं 10 किमी दूर सादात में रहने को विवश है। ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने बताया कि उपकेन्द्र के भवन निर्माण हेतु ग्राम सभा में जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका प्रस्ताव बनाकर विभाग को उपलब्ध भी कराया गया है। इधर गांव निवासी शिवकुमार सिंह सोनू ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र लिखकर केन्द्र के भवन निर्माण की मांग की। जवाब में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक (पीएचसी/सीएचसी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने जांच आख्या द्वारा अवगत कराया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। आदेश मिलते ही ठेकेदार से बात कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : अरसे से खराब पड़ा मिलन सामुदायिक केंद्र का हैंडपंप, पेयजल को दूर जाते हैं मरीज
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी सियासी गर्मी, प्रचार में जुटे कई प्रत्याशी तो कुछ पर्दे के पीछे से बना रहे रणनीति, छुटभैये नेताओं की बढ़ी पूछ >>