बहरियाबाद : अरसे से खराब पड़ा मिलन सामुदायिक केंद्र का हैंडपंप, पेयजल को दूर जाते हैं मरीज





बहरियाबाद। स्थानीय चकफरीद गांव स्थित मिलन सामुदायिक केन्द्र में संचालित यूनानी चिकित्सालय के परिसर में लगा हैंडपम्प एक जमाने से खराब पड़ा हुआ है। स्थिति यह है कि हैंडपम्प का लोहा जंग लगने से खराब हो चुका है। जिसकी मरम्मत के लिए फार्मासिस्ट वहीदुल हक ने कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं हो सका। पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से कार्यरत कर्मचारियों सहित रोगियों को दूर जाना पड़ता है। कार्यरत कर्मचारियों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से खराब पड़े हैंडपम्प के मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई बार जेल जा चुकी मनबढ़ महिला व पति समेत पुत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, राजस्व कर्मियों व पुलिस से करती है मारपीट
बहरियाबाद : एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के बावजूद नहीं बन सका भवन, बिना भवन के खुले आसमान के नीचे चिकित्सा उपलब्ध कराती है एएनएम >>