ये लो! नाली का विवाद सुलझाने एके 47 लेकर पहुंचे दारोगा जी, भीड़ ने मंगवाई माफी





मीरजापुर। जिले के भुड़कुड़ा गांव से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद शुरू हुआ था। विवाद की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज एके-47 गन लेकर मामले को सुलझाने के लिए पहुंच गए। लेकिन दबंगों ने चौकी इंचार्ज को ही घेर लिया जिसके बाद उन्हें माफी मांगकर वापस लौटना पड़ा। दरअसल मंगलवार को दो पक्षों के बीच पीने के पानी और नाली को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जब स्थानीय चौकी के इंचार्ज अजय श्रीवास्तव को झगड़े की जानकारी मिली को वे एक अन्य सिपाही के साथ मोटरसाइकिल से एके-47 गन लेकर मामला शांत कराने के लिए पहुंच गए। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने विवाद को खत्म करना चाहा लेकिन एक पक्ष के दबंगों ने उन्हें घेर लिया। फिर उन्हीं से विवाद करने लगे। कुछ लोगों ने तो चौकी इंचार्ज से उनकी एके-47 गन छीनने की कोशिश की और उनसे झगड़ते रहे। इसी दौरान एक शख्स ने चिल्लाते हुए कहा कि पहले माफी मांगो तभी छोड़ूंगा। काफी देर तक चले इस विवाद के बाद बेबस दिखे चौकी इंचार्ज को निराश होकर मांफी मांगनी पड़ी और वापस लौटना पड़ा। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एके-47 गन छीन रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ओवैसी पर किया पलटवार, खुद को पीएचडी बताते हुए ओवैसी को बताया मूर्ख
करंट लगने से महिला झुलसी >>