गाजीपुर में कोरोना ने भयावह रूप में लगाया तिहरा शतक, 100 हुए सक्रिय मरीज व दो की हो चुकी है मौत





गाजीपुर। कोरोना की भयावहता अब भी कम होने की बजाय और भयानक रूप लेती जा रही है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच मंगलवार को कोरोना ने जिले में तिहरा शतक लगा ही लिया। मंगलवार को जहां जिले में कोरोना के कई संक्रमित ठीक होकर घर गए तो दूसरी तरफ 17 नए पॉजीटिव मिले। जिसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 287 से बढ़कर 304 पर पहुंच गई। जिसमें से 204 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और इस समय जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 100 है। जबकि कल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 116 थी। इन 304 संक्रमितों में से दो की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। नए मिलने वाले मरीजों में मुहम्मदाबाद समेत सदर, जंगीपुर आदि क्षेत्रों के मरीज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इस महामारी से बिना थके, बिना रूके और बिना हारे चलते जाना है, 20 लाख करोड़ के पैकेज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत - मनोज सिन्हा
सेंध मारकर घर से लाखों के जेवर समेत नकदी चोरी, खेत में मिला टूटा बक्सा >>