जमीनी विवाद में दबंगों की कथित फायरिंग में किशोरी की हालत गंभीर, इसके बाद भी लड़ते रहे दोनों पक्ष, मारपीट में भी 4 घायल
नंदगंज। थाना क्षेत्र के नसीरपुर मऊपारा गांव में सोमवार की सुबह 7 बजे दो पट्टीदारों के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे और गोली चली। जिसमें कथित रूप से गोली लगने से हीरालाल यादव की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि लाठी-डंडे से अन्य चार लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनमें दो की गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है। नंदगंज थाने के नसीरपुर गांव में हीरालाल और शिवनाथ के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले भी दोनों पट्टीदारों में झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस ने दोनों का चालान भी किया था। इधर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे शिवनाथ के दोनों पुत्र राजेन्द्र और राजेश, हीरालाल यादव के मकान पर गए और फिर से उनके बीच बहस हो गई। जिसके बाद दोनों ने उसे मारने के लिए दौड़ा दिया। इधर पिता को खतरे में देख घर में मौजूद हीरालाल की पुत्री बबली 17 पिता को बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन तभी शिवनाथ के पुत्र ने कथित रूप से असलहे से फायर कर दिया, जिसका निशाना बबली बन गई। किशोरी के घायल होने के बाद भी दबंगों का हौसला कम नहीं हुआ और वो उसके बाद भी लाठी-डंडा लेकर भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में बबली के अलावा हीरालाल यादव 42 व दूसरे पक्ष से शिवनाथ यादव 65 समेत उसके दोनों पुत्र राजेंद्र यादव 36 व राजेश यादव 34 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर राजेन्द्र और राजेश की हालत खराब होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं गांव में हुए खूनी संघर्ष के बाद पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में हीरालाल यादव ने 3 के खिलाफ और शिवपूजन की तरफ से उसकी पत्नी मंजू देवी ने 6 के खिलाफ तहरीर दी है।