क्षतिग्रस्त हो चुके रामकरन सेतु की मरम्मत के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, ओवरलोड वाहनों को बताया जिम्मेदार
सैदपुर। नगर को गंगा नदी पर बने पुल के रास्ते चंदौली जनपद से जोड़ने वाले रामकरन सेतु के क्षतिग्रस्त हो जाने के बात सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुल के मरम्मत की मांग की है। विधायक सुभाष पासी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से कहा कि महज 3 वर्ष पूर्व बना ये पुल गंगा नदी के रास्ते चंदौली से जिले को जोड़ने का महत्वपूर्ण रास्ता है। लेकिन दिन रात ओवरलोड वाहनों के गुजरने के चलते ये पुल सिर्फ 3 साल में ही क्षतिग्रस्त हो चुका है। जगह-जगह आरसीसी टूट गई है। बताया कि ये पुल पूर्ण होने के 19 सालों पूर्व तक बदहाल पड़ा था लेकिन पूर्व की सरकार द्वारा इसका निर्माण पूरा कराकर इसे टोल फ्री कर दिया गया था। लेकिन चंदौली में बालू खनन में लगी बड़ी-बड़ी 14 व 16 पहिया गाड़ियां ओवरलोड बालू लादकर दिन रात चल रही थीं। जिस पर पुल के दोनों तरफ पिकेट पर लगे पुलिसकर्मियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। नतीजा ये रहा कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में इस पुल पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन को प्रतिबंधित करते हुए पुल के जीर्णोद्धार की मांग की है।