अछूते रहे सैदपुर नगर समेत पूरे जिले में सिर्फ 72 घंटों के अंदर मिले कोरोना के 60 मरीज, लगातार तीसरे दिन 20 पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप





गाजीपुर। जिले में लगातार तीसरे दिन तबाही मचाते हुए कोरोना सिर्फ 72 घंटों के अंदर अर्धशतक लगाते हुए 60 लोगों को पॉजीटिव कर दिया। सिर्फ 12 घंटों के अंदर के गुरूवार को ताबड़तोड़ 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली। जिसमें से अब तक कोरोना से अछूते रहे सैदपुर नगर में भी एक कोरोना का मरीज निकला। सैदपुर नगर में कोरोना का मरीज निकलने के साथ ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया। इसके अलावा खानपुर, मुहम्मदाबाद के नवापुरा, दुल्लहपुर के बहलोलपुर में, नोनहरा के मिरदापुर में 1-1, रेवतीपुर कस्बा समेत रेवतीपुर के नोहली, अवथहीं, तुंगा सेवराई में 1-1, मरदह के करदह कैथवली में 2 व कासिमाबाद के कई हिस्सों में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले। जिसमें डिहवां नोनहरा, नसीरूद्दीनपुर, प्रतापगढ़, रामगढ़ बिंदपुरा में 1-1 व कासिमाबाद के महौरी में 2 मरीज मिले। इसके बाद आई दूसरी रिपोर्ट में भी 3 पॉजीटिव मिले, जिसमें बाराचंवर के भरौली में 1, मोहम्मदपुर माटा में 1 व भांवरकोल के शेरपुर खुर्द में 1 मरीज मिले। सभी पॉजीटिव में से 19 लोग बाहर से आए हैं वहीं सैदपुर नगर के पॉजीटिव व्यक्ति को खांसी व बुखार आने के बाद जांच की गई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बताया कि वो व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर रहते थे। इस दौरान किसी अन्य संक्रमित के संपर्क में आने से वो संक्रमित हुए हैं। किसी अन्य प्रदेश से आने का मामला नहीं है। परिजनों ने बताया कि रिपोर्ट आने के कई दिनों पूर्व से ही वो वाराणसी में हैं। बुखार आदि आने के बाद ही वो वहां चले गए थे। बहरहाल, जिले में रोजाना सुरसा की तरह मुंह खोलते जा रहे कोरोना की भयावहता से लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। गुरूवार की रिपोर्ट आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 227 से बढ़कर सीधे 247 पर पहुंच गई है। जिसमें से 160 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वहीं वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 से बढ़कर 87 पहुंच गई है। गौरतलब है कि जिले में ट्रूनेट मशीन लग जाने के बाद से जहां जांच में काफी तेजी आई है वहीं संक्रमितों के मिलने में भी तेजी आई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दूल्हे राजा के सामने आई ऐसी समस्या, ‘अपनी ही शादी में जा पाएंगे या नहीं’ मजाक वाली ये लाइन यहां पर हो रही चरितार्थ
पूर्व मंत्री व सपा विधायक को कोरोना पॉजीटिव होने पर सपाईयों ने की स्वस्थ होने की प्रार्थना >>