दूल्हे राजा के सामने आई ऐसी समस्या, ‘अपनी ही शादी में जा पाएंगे या नहीं’ मजाक वाली ये लाइन यहां पर हो रही चरितार्थ
जमानियां। कोरोना की भयावहता किस कदर है और लोगों में किस कदर इसका खौफ है, इसकी बानगी बुधवार को देखने को मिला। जब प्रशासन ने अपनी शादी में शामिल होने के लिए गैर प्रदेश से घर आए दूल्हे राजा को ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन होने का फरमान सुना दिया। ऐसे में अब तक मजाक के लिए रूप में कही जाने वाली लाइन ‘दूल्हे राजा सामने अपनी ही शादी में जा पाएंगे या नहीं’ ये बात सच होती दिख रही है। नगर के वार्ड 5 निवासी विक्की हरियाणा के सोनीपत में काम करता है। उसकी शादी गुरूवार यानी 18 जून को होनी है। ऐसे में लॉक डाउन में फंसे होने के चलते किसी तरह से वो 13 जून को ही वहां से घर लौटा था। परिजनों का कहना है कि उसने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया था, जिसके लिए प्रमाणपत्र भी मिला था। लेकिन उसकी शादी की बात को किसी ने प्रशासन को बता दिया। जिसके बाद हरकत में आए नपा के कर्मचारी आनन फानन उसके घर पहुंच गए और उसे जांच कराने को कहा गया। जिस पर वो जांच के लिए अस्पताल गया तो वहां उसे संदिग्ध मानते हुए जिला मुख्यालय भेजकर उसकी स्वैब का नमूना लिया गया और उसे क्षेत्रीय स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया। अब क्वारंटाइन होने के बाद क्षेत्र में इस बात की चर्चा हो रही है कि दूल्हे राजा अपनी ही शादी में जा पाएंगे कि नहीं। वहीं उसके परिजनों का कहना है कि उसने अपनी जांच भी कराई थी और उसका विवाह भी काफी दिनों पूर्व ही तय था। किसी विरोधी व्यक्ति ने परेशान करने की नियत से प्रशासन के कान भर दिए। गौरतलब है कि बीते दिनों वहां से कुछ ही दूर एक कोरोना का मरीज मिलने के चलते पूरा बाजार सील है।