भीषण गर्मी में हवा खाने की इच्छा में महिला को लगा करंट, 8 माह के अजन्मे के साथ महिला की दर्दनाक मौत





नंदगंज। थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम करंट लगने से गर्भवती की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासिनी कुसुम देवी (26) पत्नी सतीश विश्वकर्मा 8 माह की गर्भवती थी और उसका पति मेडिकल स्टोर संचालक था। शुक्रवार की रात भीषण उमस भरी गर्मी होने के चलते छत पर सोई थी। इस बीच देररात बिजली आने पर वो अपने कमरे में चली गई और बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रही थी कि तभी उसका हाथ तार से छू गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब सास ऊपर पहुंची तो उसे गिरा देखा तो उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद पहुंचे लोगों ने उसे हिलाया डुलाया तो वो मर चुकी थी। जिसके बाद उसके जंगीपुर स्थित मायके वालों को सूचना देकर उनकी सहमति से बिना पुलिस को सूचना दिए रात में ही चोचकपुर घाट पर उसका अंतिम संस्कार करा दिया। 8 माह की गर्भवती मृतका की 4 वर्ष की मासूम बेटी साक्षी भी है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूलों से दूर बच्चों को घर में ही दें सद्व्यवहार व संस्कार का ज्ञान, धार्मिक किताबों के लिए करें प्रेरित - लक्ष्मीमणि शास्त्री
मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित >>