नंदगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने तमंचा संग 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
नन्दगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार की सुबह 5 बजे नन्दगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष नन्दगंज राजेश कुमार त्रिपाठी व क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह अपने अपने हमराहियों के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में तलवल मोड़ पर मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर किस्म के लुटेरे सहेड़ी मोड़ की तरफ से आ रहे हैं। जिसके बाद नन्दगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच दोनों ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल लिया। तभी एक ही बाइक से तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस का जमावड़ा देखकर बाइक सवार घबराकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर शातिर दीपक यादव के पास से दो जिंदा कारतूस व एक 315 बोर का अवैध तमंचा मिला। जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर थाने आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक यादव निवासी बरठी, रामविलास बिन्द व विनोद कुमार बिन्द निवासी भेड़ुआ बताया। स्वीकार किया कि ये गिरोह बनाकर छिनैती, लूटपाट करते हैं, जिसमें दीपक यादव पर 2017 में कोतवाली थाना में दो व शादियाबाद थाने में लूट का एक मुकदमा दर्ज है। पता चला कि बीते 8 दिसम्बर को इसी शातिर दीपक यादव ने अपने 3 साथियों के साथ सुआपुर निवासी अखिलेश गुप्ता से ननिहाल जंगीपुर से घर आने के दौरान खिदिरपुर भट्ठे के पास तमंचे की नोंक पर 10 हजार रूपया समेत सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया था। जिसका मुकदमा करंडा थाने में दर्ज हुआ था। लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार लुटेरों के पास से तमंचा व कारतूस के अलावा 1500 रूपए व बाइक मिली है। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक बलवन्ता, हेड कांस्टेबल रामभवन सिंह, कांस्टेबल कासिम सिद्दीकी, विकास श्रीवास्तव, राणा प्रताप, विनय यादव, आशु सिंह, रोहित कुमार, महिला कांस्टेबल आकांक्षा मिश्रा आदि थे।