सैदपुर व खानपुर में 8 पॉजीटिव मिलने के बाद दहशत का माहौल, परिजनों के क्वारंटाइन युवक से मिलने जाने की सूचना पर ग्रामीण हलकान, सील किए गए गांव
सैदपुर। सैदपुर व खानपुर के 8 अलग-अलग गांवों में गुरूवार को पहले 8 पॉजीटिव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। शुक्रवार को पूरे दिन स्थानीय लोग अपने अपने स्तर पर फोन करके एक दूसरे से कोरोना मरीजों के स्थिति की जानकारी लेते रहे। गुरूवार की रात आई जिले के 11 लोगों की रिपोर्ट में सभी 11 पॉजीटिव पाए गए थे, जिसमें से अकेले 8 लोग सैदपुर व खानपुर के रहे। अब तक कोरोना से अछूते रहे सैदपुर क्षेत्र में भी गुरूवार की रात पॉजीटिव मिल जाने के बाद जानकारी होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार की सुबह सभी गांवों को सील करने के साथ ही सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके अलावा सभी पॉजीटिव किन-किन से मिले इसकी जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में भारी लापरवाही भी सामने आई है। डहन ग्राम सभा के रामपुर ककरहीं निवासी उक्त युवक कोरोना से बुरी तरह से जूझ रहे गैर राज्य से आया था और उसके पिता घर-घर दूध पहुंचाते हैं। सूचना है कि उक्त युवक एक दिन अपने परिजनों के साथ रहा था और फिर उसे क्वारंटाइन करा दिया गया था। सैदपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में क्वारंटाइन किए गए उक्त युवक के बाबत गांव के लोगों ने बताया कि उससे मिलने के लिए परिजन रोजाना जाते थे और कभी कभी घर से भोजन आदि भी लेकर जाते थे। ऐसे में अब उसके कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद न सिर्फ परिजनों में, बल्कि परिजनों के संपर्क में आने वालों की भी धुकधुकी बढ़ गई है।