यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन : रेड जोन के हॉट स्पॉट क्षेत्र में कॉपियां जांचने पर बोर्ड सचिव ने दिया ये निर्देश





प्रयागराज। रेड जोन के जनपदों में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराए जाने के बाबत गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के लिए आदेश जारी किया है। इसके तहत आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा तथा बरेली जनपदों में परिषद कार्यालय द्वारा निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य आरंभ कराने की बात कही है। कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी मूल्यांकन केंद्र के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया हो तो जिलाधिकारी की संस्तुति पर अन्य मूल्यांकन केंद्र पर प्रत्येक दशा में कॉपियां भेजकर मूल्यांकन कार्य सुनिश्चित कराया जाए। इस बाबत सचिव ने 15 मई तक रेड जोन के ऐसे सभी जनपदों से दोपहर 12 बजे तक स्पष्ट सूचना मांगी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्वारंटाइन व आइसोलेशन में समझें फर्क, कोरोना संक्रमण से बचाता है क्वारंटाइन लेकिन आइसोलेशन का ये होता है काम
error 404 >>