टूर ऑफ ड्यूटी नियम से 3 साल के लिए सेना का हिस्सा बनेंगे सिविलियन, आमजन का बढ़ेगा सेना व देश से जुड़ाव
खानपुर। सेना द्वारा आम नागरिकों को तीन साल के लिए टूर ऑफ ड्यूटी के तहत सेना में तीन साल सेवा करने का अवसर मिलने से युवाओं में देशसेवा का जज्बा बढे़गा। पूर्व सैनिक रामबली सिंह ने कहा कि शॉर्ट टर्म ड्यूटी कमीशन द्वारा सेना में 10 साल से कम सेवा काल का प्रावधान नहीं है। यदि तीन साल के लिए नौजवानों को सेवा करने का मौका मिलेगा तो सेना का सशक्त बल बढे़गा। 13 लाख भारतीय सैनिकों के सुधारवादी प्रक्रिया चल रही है। अभी विचारणीय चल रही इस योजना को मूर्त रूप दिया गया तो देश में सैन्य शक्ति और आम नागरिकों में सेना से और नजदीकी बढ़ेगी और हर नागरिक सेना और सैनिकों से जुड़ा महसूस करेगा। कहा कि शॉर्ट टर्म कमीशन की शुरुआत पहले पांच साल से शुरू की गयी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10 साल किया गया। इजरायल जैसे देशों के सभी नागरिकों को सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। हिंदुस्तान की विशाल आबादी में से यदि चुनिंदा लोगों को तीन साल के लिए सेना में जाकर देश सेवा का विशेष अवसर मिलेगा तो हर नागरिक के अंदर देशरक्षा का भाव जागृत होगा।