दुकानें खुलने के आदेश के बावजूद पुलिस पर ग्राहकों को पीटने का आरोप, दुकानदारों ने दी दुकाने बंद करने की चेतावनी





दुल्लहपुर। पुलिस उत्पीड़न से व्यापारियों का बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते व्यापारियों का आक्रोश किसी दिन फूट सकता है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस के तुगलकी फरमान से व्यापारियों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें करना क्या है। ऑरेंज जोन में गाजीपुर जिले में आवश्यक सामग्री जैसे किराना, दवा, सब्जी, फल, कृषि, बीज आदि की दुकानों को बीते दिनों दुल्लहपुर बाजार में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोलने को कहा गया है। दुकानदारों का आरोप है कि सुबह में जैसे ही वो दुकानें खोलकर बैठते हैं और ग्राहक पहुंचते हैं तो उसी समय पुलिस पहुंचकर उन्हें पीटना शुरू कर देती है। ऐसे में अब पुलिस के डर से लोग बाजार में आने से ही कतरा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं की हरी सब्जी, फल आदि खराब होने लगते हैं। दुकानदारों का कहना है कि थानाध्यक्ष के इस तुगलकी रवैये के चलते व्यवसायियों में गुस्सा पनप रहा है। जिसके चलते अब दुकानदार आजिज आकर दुकानों को बंद करके का काम करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाहर से आने वाले प्रवासियों को गांवों में घूमता देख चिंतित हुए ग्रामीण, क्वारंटाइन नहीं करा रहीं अधिकांश निगरानी समितियां
ताला चटकाकर क्वारंटाइन सेंटर से 7 पंखे चोरी, गैस कटर से काटा आलमारी का लॉकर >>